Thursday, 29 March 2018


नब्ज टटोलना आदत तो नहीं मेरी पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे
यूं तो अश्क निकलते नहीं नैनो से पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे

ख्वाहिश न है यूं तो किसी की पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे
रंजिश न है यूं तो जहां में किसी से पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे

ग़म से भी न रोता हूं वैसे तो पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे
खुशी में न आपा खोता हूं वैसे तो पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे

हार मानना फितरत तो नहीं है पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे
जीत से कम मंजूर तो नही है कुछ भी पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे

रातों को जागना मुश्किल है मेरा पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे
दिन के उजाले में सोता तो नहीं पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे

गुनगुनाना पसंद नहीं जमाने को मेरा पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे
शोर का शौकीन नहीं हूं मै पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे

बैठना पसंद हैं मुझे तफ्तीश से पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे
चलने का शौक नहीं ज्यादा पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे

वादियों को छोड़ना नहीं चाहता मै पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे
नज़रों को मोड़ना नहीं आता है पर
प्यार तेरा मजबूर कर देता है मुझे

आनंद सगवालिया

No comments:

Post a Comment