Sunday, 21 January 2018

जन्मा था वह नीचे घर में लेकर एक अंगड़ाई
लड़कर समाज से उसने की थी अपनी पढाई
कभी सोच न सका कोई लोगो से यु लड़कर
बन जाएगा यह लड़का एक दिन बेरिस्टर
गांधी के आंदोलन में उसने कंधे से कन्धा मिलाया
जंग ऐ आजादी में  कूदकर अंग्रेजो को भगाया
अंग्रेजो से लड़कर जिसने यातना जेल की खायी
जातिवाद के दलदल की बेड़िया उसने मिटाई
छुटपन मे शिकार हुआ जो छुआछूत अपमान का
बड़ा हुआ तो बना वही निर्माता संविधान का
भाग्य लिखकर भारत का बना भीम इतिहास हैं
भारत के निर्माण का आंबेडकर ही शिल्पकार हैं


बाबा साहब अम्बेडकर को समर्पित
----आनंद सगवालिया

No comments:

Post a Comment